बिहार शिक्षा विभाग ने राज्य के नियोजित शिक्षकों को बतौर विशिष्ट शिक्षक भर्ती 2024 आवेदन का विस्तृत नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इस परीक्षा के लिए औनलाइन आवेदन 1 फरवरी 2024 से प्रारम्भ होंगे।
सक्षमता परीक्षा 2024 के नोटिफिकेशन के अनुसार, इस परीक्षा से कक्षा 1 से कक्षा 5, 6वीं से 8वीं तक, 9वीं से 10वीं तक और 11वीं और 12वीं के अध्यापकों के लिए परीक्षा आयोजित की जाएगी. परीक्षा कुल 150 अंकों की होगी. यह परीक्षा ती भागों में होगी. पहले भाग-1 में भाषा के 30 प्रश्न, भाग-2 में सामान्य शोध के 40 प्रश्न और भाग-3 में सामान्य विशेष या संबंधित विषय के 80 प्रश्न पूछे जाएंगे.
बिहार सक्षमता परीक्षा 2024
बिहार सक्षमता परीक्षा 2024 से संबंधित कोर्स लॉंच कर दिया गया है ।
इस बैच मे आपको विषय एवं सम्पूर्ण GS MCQs के द्वारा कराया जाएगा
यह एक Recorded बैच है ।
इस बैच मे आपको BOARD PDF भी मिलेगा जिसे आप Print Out भी निकाल सकते है ।
इस बैच की Validity Exam तक रहेगी ।
इस बैच मे आप Video को अपने APP मे डाउनलोड करके रख सकते है जिसे आप बिना Internet के भी देख सकते है ।
बिहार सक्षमता परीक्षा 2024 से संबंधित कोर्स से जुड़ने के लिए हमारे APP को डाउनलोड करें।